बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा, उत्साहित कांवड़ियों ने लगाए बोल-बम के साथ योगी जिंदाबाद के नारे

Blog Image

इन दिनों पवित्र सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में देश सहित उत्तर प्रदेश का माहौल शिवमय हो गया है। कांवड़िये भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पवित्र नदियों से जल लेकर भोलेबाबा के शिवालयों में चढ़ाते हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिवभक्तों का सम्मान करते हुए तमाम आयोजन करती है। इसी कड़ी में अयोध्या में  शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा से उत्साहित होकर शिवभक्तों ने हर-हर महादेव और बोल-बम के जयकारे के साथ ही योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

अयोध्या में लाखों शिवभक्तों पर हुई पुष्पवर्षा- 

अयोध्या में सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह से ही सरयू तट के किनारे लाखों की संख्या में शिव भक्त मौजूद थे बोल बम के नारों के बीच डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही दर्शन और पूजन के लिए लंबी कतारें भी देखने को मिली। पवित्र नागेश्वर नाथ मंदिर से लेकर क्षीरेश्वर नाथ मंदिर सहित राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और कनक भवन मंदिर में शिव भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। वहीं शिव भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के जरिए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर में सवार मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राजकरण नैयर ने पुष्प वर्षा की, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्राचीन नागेश्वर मंदिर से लेकर राम की पैड़ी और सरयू तट के किनारे पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान पुष्प वर्षा से उत्साहित कांवड़िये झूम उठे उन्होंने हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाए। साथ ही प्रदेश की योगी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए शिव भक्तों ने योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें