बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 9 घंटे पहले

मिर्जापुर में बस दुर्घटना में 5 की मौत, 26 अन्य लोग हुए घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस के अचानक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई और साथ ही बस में सवार अन्य 26 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जिसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

आपको बता दे कि यह पूरा मामला मिर्जापुर जिले में स्थित ददरी मेजा बांध का है। जहां हलिया के सोनगढा मणिगढ़ा से मिर्जापुर जाने वाली बस आज सुबह 9.30 बजे अनियत्रित होकर ददरी मेजा बांध पर पटल गई। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में करीब 30 से 31 लोग सवार थे। जिसमें से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई और अन्य 26 लोग बुरी तरह घायल हो गए। मरने वालों में बारीपुर निवासिनी ममता, उनका तीन वर्षीय पुत्र कल्लू, महुलार की मनीषार किशोर  औविष्णु शामिल है। जिनके परिवार वालों को पुलिस ने सूनाच दे दी है। वहीं घायल हुए लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पास के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

इसी के साथ हादसे को लेकर सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में चार गोंलो की मौत की खबर है। अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें