बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 3 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 2 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 36 मिनट पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 35 मिनट पहले

महिला अधिकारी ने नायब तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास पर दर्ज कराई FIR

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अधिकारी ने कोतवाली बस्ती में नायब तहसीलदार के खिलाफ प्रताड़ित करने की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि तहसीलदार ने महिला के साथ दुष्कर्म करने और महिला को जान से मारने का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच करना शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि महिला मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर 12 नवंबर की रात लगभग 1ः00 से 2ः30 बजे के बीच घर में घुसकर दुष्कर्म करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए  तहसीलदार के खिलाफ IPC की धारा 376, 307 समेत कई गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले को लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। 

वहीं जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार की अगुवाई में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर दी है। इसमें पीओ डूडा और नगर पंचायत मुंडेरवा की ईओ शामिल हैं। जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला अधिकारी का शुक्रवार को मेडिकल भी कराया।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें