बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

संस्कृति मंत्रालय ने किया 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

Blog Image

पीएम मोदी के अह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में देशभर में उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सीतापुर में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने कलश सज्ज़ा प्रतियोगिता में भाग लिया और नगर में अमृत कलश शोभायात्रा निकाली गई।

 संस्कृति मंत्रालय ने किया आयोजन-

सीतापुर के खैराबाद स्थित पं. सूर्यदत्त आनन्दी सैगल इंटर कॉलेज में भाग्योदय संस्था व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलश सज्ज़ा प्रतियोगिता व अमृत कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वीर वीरांगनाओ से हमें देश प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के केंद्रीय विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य सावित्री देवी ने कहा कि ये अमृत कलश यात्रा में गांव-गांव घर-घर जाकर के मिट्टी एकत्रित करके इन अमृत कलशों में भर करके प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वहां से देश की राजधानी दिल्ली भेजी जायेगी। इस अवसर पर संस्था के सचिव गिरीश चंद्र मिश्र, राहुल कुमार, डॉ रीमा, राम जी मिश्रा व सैकड़ो की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे। गिरीश चंद्र मिश्र ने कहा कि देश की खातिर तमाम बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। देश की खातिर किए गए उनके बलिदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा। उनके सम्मान के लिए देशभर से मिट्टी को दिल्ली पहुंचाई जाएगी।

दिल्ली पहुंचाई जाएगी मिट्टी-

मेरी माटी मेरा देश" अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के एपिसोड में की थी। इस अभियान के तहत, देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेगी. इन कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी।इस अभियान में भाग लेने के लिए, सभी लोग अपने मूल स्थानों या ऐतिहासिक महत्व के स्थानों की मिट्टी संस्कृति मंत्रालय को भेज सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें