बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

पुलिस हेडक्वॉर्टर पर हेलिकॉप्टर से उतरे कमांडो, कार्रवाई देख सहमे लोग, बाद में पता चली असलियत

Blog Image

आज सुबह सुबह लखनऊ में पुलिस हेडक्वार्टर की छत पर हेलिकॉप्टर से उतरते कमांडो को हाथों में मशीनगन लिए, फायरिंग के बीच कमरे में घुसते देखा गया। कमांडो एक-दूसरे को कवर करते हुए आतंकियों को निशाने पर लेते दिखे। फिर कमरे में बंधक बनाए लोगों को छुड़ाते हैं। यह कार्रवाई देख लोग सहम गए बाद में उनको पता चला की यह सब मॉकड्रिल का हिस्सा है जिसे पुलिस हेडक्वार्टर में हुए NSG और ATS की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन गांडीव-5 के जरिए अंजाम दिया है।

 मॉक ड्रिल के दौरान सीएम योगी रहे मौजूद-

मॉकड्रिल की इस कार्रवाई को खुद सीएम योगी देखने पहुंचे। वहां उन्होंने कमांडोज से पूरे ऑपरेशन को  समझा और उसकी जानकारी ली। कमांडो ने सिचुएशन और एक्शन के बारे में सीएम योगी को डिटेल में जानकारी दी। मॉक ड्रिल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहे। इस मौके पर उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद थे। 

लखनऊ के कई स्थानों पर हुई  मॉक ड्रिल-

ठीक ऐसा ही ऑपरेशन सुबह 6 बजे विधानसभा पर भी हुआ। जहां हेलिकॉप्टर से NSG कमांडो छत पर उतरते हैं। फिर एक-एक करके कमांडो मोर्चा संभालते हैं। अंदर छिपे हुए टेररिस्ट को निशाना बनाते हैं। दरअसल, यह पूरा ऑपरेशन मॉकड्रिल का हिस्सा है। इसमें इसकी प्रैक्टिस की गई कि अगर कोई आतंकी अटैक होता है तो उससे कैसे निपटा जाएगा। इसके लिए पूरे टेरेरिस्ट अटैक का सीन क्रिएट किया गया था। बुधवार रात करीब 8:10 बजे विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन पर आतंकी हमला हो जाता है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जेहादी नारे लगाते हुए लोकभवन के भीतर घुसते हैं। 4 बम ब्लास्ट लोकभवन के गेट नंबर- 2 और फिर 2 ब्लास्ट लोकभवन परिसर में होते हैं। लोकभवन पर 26/11 की तरह आतंकी हमला करते हुए भीतर कई VIP के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों और नागरिकों को अपने कब्जे में ले लेते हैं। सूचना मिलते ही ठीक 8:14 बजे फायर सर्विस  हाइड्रोलिक के साथ मौके पर पहुंच जाती है। उनके साथ एम्बुलेंस में मेडिकल टीम भी रहती है। 7 आतंकियों के लोकभवन के भीतर होने की सूचना पर  NSG कमांडो भी मोर्चा संभालते हैं। ऐसी ही कार्रवाई लखनऊ में कई स्थानों पर हुई। लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह, आलमबाग बस अड्डा, लोकभवन, लुलु मॉल और पलासियो मॉल में मॉकड्रिल को अंजाम दिया गया। यूपी पुलिस और एनएसजी के जवानों ने दिखाया कि वो किसी भी आतंकी हमले को बेअसर करने और आतंकियों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें