बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला एक दिन पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें एक दिन पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे एक दिन पहले

लखनऊ-गोंडा हाइवे पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में ब्लास्ट, हवा में उड़ते नज़र आए गैस सिलेंडर

Blog Image

यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एलपीजी सिलेंडर से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद एक-एक कर सिलेंडरों  में धमाके होने लगे। देखते ही देखते सिलेंडर हवा में उड़ते और फटते हुए नज़र आने लगे। आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपने बस में कर लिया। इस पूरे मंजर को देखकर सड़क पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

रोड पर लगा लंबा जाम-

इस हादसे के चलते करीब एक किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया गया जिससे लंबा जाम लग गया। जब सिलेंडर के धमाके बंद हुए तब मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। गनीमत रही कि आग लगते ही ट्रक ड्राइवर कूदकर दूर हट गया। इसके चलते उसकी जान बच गई। घटना कर्नलगंज थाना अंतर्गत लखनऊ-गोंडा  मुख्य मार्ग की है। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक सिलेंडर में विस्फोट हो रहा है जिसके चलते कितनी ऊंचाई तक आग की लपटे उठ रही हैं। इसके साथ ही लोग चीख-पुकार करते हुए इधर-उधर दौड़ रहे हैं। आपको बता दें कि करनैलगंज पुलिस द्वारा गोंडा-लखनऊ हाइवे को बंद कराया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें