बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

16 अक्तूबर को देवरिया जाएंगे अखिलेश यादव, श्रद्धाजंलि सभा में होंगे शामिल

Blog Image

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को देवरिया के फतेहपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे। हलांकि गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है और किसी भी प्रकार की जुटान या धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि देवरिया के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को गांव में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

गांव में धारा 144 है लागू-
 
देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को दो पक्षों में हुई हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने गांव में किसी भी प्रकार की जुटान या धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। अखिलेश यादव के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदू रीति रिवाज से पति का ब्रह्मभोज करने में मदद-

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव की पत्नी शीला  ने कहा है कि पुलिस कार्रवाई के चलते भय का माहौल बना हुआ है। हमारे पति को जानने वालों की  इच्छा हैने के बावजूद भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। लोग फोन करके बता रहे हैं कि धारा 144 का हवाला देकर न पहुंच पाने का खेद जाता रहे हैं। प्रेम यादव की पत्नी ने मांग किया है कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए हिंदू रीति रिवाज से पति का ब्रह्मभोज कराने में मदद करें। जबकि दूसरी तरफ उसने कहा कि प्रशासन की पैमाइश के बाद आए एकपक्षीय फैसले से बच्चे दहशत में हैं।  अगर मकान पर बुलडोजर चल गया तो हम बर्बाद हो जाएंगे। एक तो पति की हत्या हो गई और दूसरी तरफ अगर छत भी गिरा दी जाएगी तो मेरी तो दुनिया ही उजड़ा जाएगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें