बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

बांके बिहारी मंदिर प्रसाशन ने जारी किया निर्देश, जल्द ही मंदिर में लागू होगा ये कानून

Blog Image

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को मंदिर में मोबाइल फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में एक ट्रायल शुरू किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन मंदिर परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोबाइल फोन को एक विशेष पाउच में पैक करके मंदिर के बाहर ही रखना होगा।

आपको बता दे कि मथुरा में स्थित बाकें बिहारी मंदिर की देशभर में कुछ अलग ही मान्यता है यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के दर्शन करने आते हैं। जिसमें शनिवार और रविवार को दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ होती है, जिसको लेकर हाल ही में मंदिर प्रशासन नए आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए उठाया गया है। कई बार श्रद्धालुओं द्वा मंरादिर परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन से होने वाली चमक और शोर भी श्रद्धालुओं की आराधना में बाधा डालते हैं।

ट्रायल के तहत, मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन को एक विशेष पाउच में पैक करने के लिए कहा जा रहा है। पाउच के अंदर मोबाइल फोन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है, ताकि वह किसी भी तरह से बाहर से दिखाई न दे। पाउच को मंदिर के बाहर एक विशेष स्थान पर रखा जाता है, जहां से श्रद्धालु दर्शन के बाद अपने मोबाइल फोन को वापस ले सकते हैं। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने कहा है कि ट्रायल के सफल होने पर इसे एक स्थायी व्यवस्था के रूप में लागू किया जा सकता है।

इसी के साथ मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के फैसले को लेकर कई लोगो ने इसका समर्थन किया तो कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं, मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के फैसले पर समर्थन करने वाले लोगो का कहना है कि यह कदम धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए जरूरी है। तो वहीँ कुछ लोंगो का कहना है कि यह कदम आधुनिकता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसका इस्तेमाल श्रद्धालु अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए करते हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें