बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 14 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 12 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

ADG एसटीएफ अमिताभ यश को यूपी के लॉ एंड आर्डर की अतिरिक्त जिम्मेदारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश शासन ने आज आइपीएस अमिताभ यश को प्रदेश का नया एडीजी कानून व्यवस्था  नियुक्त किया है। अमिताभ अभी एडीजी के साथ ही एसटीएफ की भी जिम्मेदारी सम्भालेंगे। लंबे समय तक यह जिम्मेदारी वरिष्ठ आईपीएस प्रशांत कुमार संभाल रहे थे। कुछ समय पहले उनको उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। इसके बाद अब इस पद की जिम्मेदारी भी अमिताभ ठाकुर को सौंपी गई है। आपको बता दें कि अमिताभ यश मई 2017 से यूपी एसटीएफ के प्रमुख हैं। वे सरकार के करीबी अफसरों में गिने जाते हैं। उन्हें राष्ट्रपति के दो गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 

कौन हैं अमिताभ यश?

आपको बता दें कि अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। यह 1996 बैच के आईपीएस-आरआर अफसर हैं। उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया था। अम‍िताभ यश को एनकाउंटर स्‍पेशि‍ल‍िस्‍ट के तौर पर जाना जाता है। अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस अधिकारी थे। उनके पिता बिहार कैडर के अधिकारी थे और उन्हीं को देखकर अम‍िताभ को अफसर बनने की प्रेरणा मिली थी। 

150 से ज्यादा एनकाउंटर-

अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के नाम 150 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। इनमें से कुछ प्रमुख एनकाउंटर में से विकास दुबे और उसके साथियों का सफाया, चंबल घाटी में निर्भय गैंग का सफाया, ददुआ गैंग का एनकाउंटर, बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर, कार पलटने के नाम से मशहूर है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें