बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

लखनऊ विश्वविद्यालय में 4000 छात्र करेंगे योगभ्यास

Blog Image

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय में 4000 छात्र योगभ्यास करेंगे। इसमें 3000 छात्र पुराने होंगे जबकि 1000 नए छात्र होंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते 28 मई से रोजाना योगभ्यास हो रहा है। कई कार्यशालाएं भी आयोजित की गई हैं। वहीं छात्रों का गोमती नदी पर नौकाओं पर योगाभ्यास चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सभी फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन और यूजीसी के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ योगिक साइंस के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं।

 म्यूजिकल योग सत्र का होगा आयोजन-

आज अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए म्यूजिकल योग सत्र का आयोजन होगा । इसके साथ ही 14 जून को गर्भवती महिलाओं और 15 जून को  बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक योग सत्र का आयोजन होगा। 18 को पानी में योग और रोमांचकारी योगाभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा एलयू से  संबंध रायबरेली, लखीमपुर, लखनऊ, हरदोई और सीतापुर के महाविद्यालयों में 1000 से अधिक छात्र समय अनुसार योग अभ्यास करेंगे। 

ओम उच्चारण से दमा को फायदा-

दमा में गोमुखासन भुजंगासन वक्रासन प्राणायाम व ओम का उच्चारण लाभदायक है। ये बातें योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के कोआर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव ने कहीं वो दमा पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

 

अन्य ख़बरें