बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

सीतापुर के बिसवां में सड़क हादसे में 3 की मौत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना

Blog Image

सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

कैसे हुआ हादसा-

जानकारी के मुताबिक बिसवां कोतवाली इलाके के गुलजार शाह मेले के सामने आज दोपहर सीतापुर से बिसवां की ओर जा रहे बाइक सवारों को पीछे से एक ट्रक संख्या HR 69 D 1957 ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर शिनाख्त कार्रवाई शुरू कर दी। कस्बा प्रभारी अतुल वर्मा ने बताया कि बाइक नंबर से परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें