बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 10 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 10 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 8 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 8 घंटे पहले

Yamaha RX100 की वापसी !, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Blog Image

आप लोगों ने 80 और 90 के दशक में एक बाइक जरुर देखी होगी जिसको लेकर उस समय लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता था। उस सयम यूथ के बीच Yamaha RX100 मोटरसाइकिल काफी पॉपुलर थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं क्या बताना चाहता हूं तो खबर ये है कि Yamaha RX100 के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है, अब कंपनी ने इसकी लॉन्च को लेकर खुलाशा किया है। कंपनी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि अब ये आइकॉनिक बाइक कब तक बाजार में उतरेगी और इसमे अब क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।

क्यों बंद हुई थी  Yamaha RX100-

आपको बता दें कि पॉल्यूशन नॉर्म्स और टू स्ट्रोक बाइक्स के बैन होने के चलते Yamaha RX100 को 1996 में बंद कर दिया गया था। तभी से इसके चाहने वाले इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं कि कंपनी एक बार फिर मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। लेकिन 27 साल बाद भी कंपनी ने अभी तक इसे सड़कों पर नहीं उतारा है। अब कंपनी ने इस पर एक बयान जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि आपकी चहेती मोटरसाइकिल अब कब सड़कों पर नजर आने वाली है।

 इस नाम को बिल्कुल भी खराब नहीं कर सकते-
 
जानकारी के मुताबिक यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा है कि इंडिया में यामाहा आर एक्स 100 एक बेहतरीन मोटरसाइकिल के तौर पर सामने आई थी। इसको लोगों का बेहद प्यार मिला। हल्की, डीसेंट स्टाइल, जबर्दस्त पावर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इसकी शानदार आवाज इसे किसी भी मोटरसाइकिल से अलग खड़ा करती है। 
लेकिन अब टू स्ट्रोक बाइक का निर्माण नहीं किया जा सकता है। यदि Yamaha RX100 को दोबारा बाजार में उतारा गया तो कम से कम 200 CC इंजन के साथ बनाई जाएगी। चिहाना ने कहा कि यामाहा के लिए आरएक्स 100 एक आइकन है ओर ये नाम कंपनी की लैगेसी से जुड़ा हुआ है इसलिए हम इस नाम को बिल्कुल भी खराब नहीं कर सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें