बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

अब सभी X यूजर्स को देनी पड़ेगी मंथली फीस ?

Blog Image

अगर आप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल  एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क का इरादा एक्‍स का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स से मंथली फीस  लेने का है। इसका खुलासा खुद एलन मस्क ने ही किया है। एलन मस्‍क का कहना है कि एक्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट्स (Bots) की समस्या से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है। हालांकि, उन्‍होंने अभी यह नहीं बताया कि वे मंथली  फीस कब से लेना शुरू करेंगे। आपको बता दें कि स्पेसएक्स और टेस्ला  के बॉस मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था जिसके बाद से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं। जैसा आप सबको पता है कि उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम ही बदलकर ट्विटर से एक्स कर दिया था।

एलन मस्‍क ने क्या कहा है-

एलन मस्‍क ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की गई बातचीत में कहा है कि प्लेटफार्म पर बॉट्स की संख्या बढ़ गई है। बॉट्स यानी फर्जी अकाउंट्स की समस्या से निजात पाने का उन्होंने जो एकमात्र तरीका बताया है उसके मुताबिक ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ ही इसका तोड़ है। मस्क ने कहा कि एक्स के वर्तमान में 55 करोड़ मासिक यूजर्स हैं। जो प्रतिदिन 100-200 मिलियन पोस्ट करते हैं और इनमें कुछ बॉट्स भी शामिल हैं जिनसे निपटने के लिए हर महीने कुछ राशि ली जाएगी।

महीने में कितने देने होंगे पैसे-

एलन मस्क के साथ बातचीत के दौरान,  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पूछा था कि एक्स बॉट्स पर कैसे रोक लगाएगा जो नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसी का जवाब देते हुए मस्क ने सभी यूजर्स से शुल्क वसूलने की अपनी योजना के बारे में बताया। हालांकि मस्क ने यह खुलासा नहीं किया है कि यूजर्स को एक्स का इस्तेमाल करने के लिए कितने पैसे देने होंगे।

मस्क कर चुके हैं कई बदलाव-

आपको बता दें कि मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है तभी से वो इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म में कई बदलाव कर चुके हैं। ब्‍लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे ले रहे हैं और आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं। इसके साथ ही एक्स प्रीमियम के लिए अभी अमेरिका में हर महीने आठ डॉलर चुकाने पड़ते हैं। यह फीस अलग-अलग देशों में अलग-अलग है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें