बड़ी खबरें

डिप्टी आर्मी चीफ बोले-ऑपरेशन सिंदूर में 3 दुश्मनों से लड़े:पाकिस्तान को चीन ने हथियार और लाइव डेटा दिया 4 घंटे पहले सीएम फडणवीस बोले- मराठी पर गर्व करना गलत नहीं, लेकिन भाषा के आधार पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं 4 घंटे पहले सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो:भाजपा बोली- ये घिनौनी हरकत, महिलाओं का अपमान 3 घंटे पहले दलाई लामा पर रिजिजू के बयान से सरकार की दूरी, कहा- भारत आस्था से संबंधित मामलों पर कोई रुख नहीं अपनाता 3 घंटे पहले

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की रद्द, आरोपी भेजे गए जेल

Blog Image

बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च 2024 को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द करने का कारण पेपर लीक होना है। यह परीक्षा तीसरे चरण की थी और 15 मार्च 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद, कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र के फोटो वायरल की थी। इसके बाद, बिहार लोक सेवा आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से जांच करवाई। EOU की रिपोर्ट के आधार पर, आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।नई परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आयोग ने कहा है कि जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

266 लोगों को भेजा गया जेल-

शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक दिन बाद आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार लोकसभा को एक रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के एवज में दस-दस लाख रुपये सॉल्वर गैंग ने लिया था। आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने हजारीबाग और पटना के करबिगहिया में छापेमारी कर कुल सॉल्वर गैंग के सदस्य और अभ्यर्थी समेत 313 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से 266 को जेल गया। इसके लिए शनिवार देर रात को ही सिविल कोर्ट में इनकी पेशी हुई। इनमें 266 अभ्यर्थियों में 88 महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। 

अभ्यर्थियों को मिलेगा मुआवजा-

परीक्षा रद्द होने से लगभग 7 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। आयोग ने कहा है कि परीक्षा की तैयारी में हुए खर्च के लिए अभ्यर्थियों को मुआवजा दिया जाएगा। आयोग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।अधिक जानकारी के लिए:
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट: https://www.bpsc.bih.nic.in/
EOU की वेबसाइट: https://bpsm.bihar.gov.in/Assets2020/AssetDetails.aspx?P1=1&P2=17&P3=276&P4=3 पर विजिट करें।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें