बड़ी खबरें

'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी एक दिन पहले वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत एक दिन पहले कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत:बेंगलुरु में 500 घर डूबे एक दिन पहले BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल एक दिन पहले

भाई-भतीजावाद पर सनी देओल ने ये क्या कह दिया?

Blog Image

फिल्मी दुनिया और राजनीति दोनों में भाई-भतीजावाद पर बहस चलती रहती है और इसे लेकर लोगों पर खूब आरोप भी लगते रहते हैं। इसी मसले पर अब सनी देओल ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी है जिसे सुन आप चौंक जाएंगे। सनी देओल का कहना है कि पहले तो उन्हें नेपोटिज्म का मतलब ही नहीं पता था। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला..

''मुझे तो नेपोटिज्म का मतलब ही नहीं पता था''- 

जैसा की आप लोग जानते ही हैं कि सनी देओल फिल्मी परिवार से आते हैं। उनके पिता धर्मेंद्र इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में शुमार हैं। दूसरी पीढी में खुद सनी देओल और उनके भाई-बहन भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी है। पांच अक्तूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस बीच इस साल फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले सनी देओल ने हाल ही में एक वेबसाइट के साथ नेपोटिज्म के मसले पर दिलखोल कर बात की -- सनी देओल ने कहा कि काफी समय तक तो उन्हें खुद नोपोटिज्म शब्द का मतलब समझ नहीं आया। सनी देओल ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि लोग नेपोटिज्म के बारे में क्यों बात कर रहे हैं। सनी देओल ने कहा कि लोग भाई-भतीजावाद के बारे में  बात करते रहते और मैं यही सोचता था कि आखिर यह क्या है।

पिता अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सोचेगा-

सनी देओल ने आगे कहा, कि उन्हें नेपोटिज्म के पीछे का अर्थ बाद में समझ आया। लेकिन उन्हें लगता है कि अभी भी इसके बारे मे कुछ गलतफहमियां  हैं। सनी देओल का कहना है कि 'हर पिता अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सोचेगा। बाप अपने बच्चे के लिए नहीं करता तो किसके लिए करता है। यह सिर्फ बॉलीवुड के बारे में नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में है।  हर पिता  अपने बच्चों के भविष्य को लेकर सोचता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें