बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 3 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 3 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 3 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 3 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 3 घंटे पहले

नेशनल सिनेमा डे पर 99 रूपए में सिनेमाघरों में देखें मूवी

Blog Image

आज 13 अक्टूबर यानी की नेशनल सिनेमा डे का दिन मूवी लवर्स के लिए बहुत ही खास है। आज के दिन सिनेमाघरों में मूवी लवर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर चल रहा है। जिसमें मूवी लवर्स के लिए महज 99 रुपये में मूवी का टिकट दिया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

99 में मिलेगा ब्लॉकबस्टर मूवी का टिकट-

जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना महज 99 रुपये का टिकट है। वो भी हाल ही में रिलीज हुई 'ब्लॉकबस्टर' मूवी का, जिसमें मूवी लवर्स शाहरुख़ खान की जवान, मिशन रानीगंज, इसके अलावा फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर, थैक्यू फॉर कमिंग और द एक्सॉर्सिस्ट समेत कई फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं।

4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में मिलेगा Online टिकट 

इतना ही नहीं इन मूवी का टिकट 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में केवल 99 रूपए में दिया जा रहा  है। जिसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल हैं। लेकिन ध्‍यान रहे कि 99 रुपए में मूवी टिकट को सिर्फ ऑनलाइन ही बुक किया जा सकता है।

कैसे बुक करें टिकट- 

टिकट बुक करने के लिए आपको Bookmyshow के ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको नेशनल सिनेमा डे ऑफर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपनी पसंद की फिल्म और सिनेमा हॉल चुन सकते हैं। अब अपनी सीटें चुनने के बाद आपको पेमेंट करना होगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें