बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

पापा शाहरुख के साथ पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना

Blog Image

बॉलीवुड के चहेतों के लिए एक अच्छी खबर है। शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग के बारे में यह खबर बॉलीवुड के लिए एक बड़ी खबर है। यह पहली बार होगा जब पिता-पुत्री की जोड़ी एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन सुहाना खान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी सुहाना-

फिल्म किंग एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं। सुजॉय घोष एक अनुभवी निर्देशक हैं और उनके निर्देशन में शाहरुख खान और सुहाना खान की जोड़ी देखने लायक होगी। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक्शन से भरपूर फिल्म किंग में शाहरुख खान लीड रोल में होने वाले हैं और सुहाना खान भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी। 

फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी। इसे शाहरुख खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी और सिद्धार्थ आनंद की प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रही है। सिद्धार्थ आनंद इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में काम कर चुके हैं। फिल्म पठान, सिद्धार्थ ने ही डायरेक्ट की थी, लेकिन अब वो शाहरुख की फिल्म प्रोड्यूस करेंगे।फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।

सुहाना ने फिल्म द आर्चीज एक्टिंग की शुरुआत-

इसी के साथ बता दे कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द आर्चीज से की है। इसके अलावा वो मेबलीन और टीरा जैसी बड़ी बड़ी ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें