बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

पंचतत्व में विलीन हुए दिग्गज एक्टर सरथ बाबू, पीएम ने दी श्रद्धांजली

Blog Image

साउथ (South) के जाने-माने एक्टर सरथ कुमार (Actor Sarath Babu ) आज पंचतत्व में विलीन हो गए। आपको बता दें कि वो काफी समय से बीमार थे और सोमवार को उनका निधन हुआ था। पिछले कई दिनों से वो बीमार थे। निधन के बाद से ही फैंस के बीच शोक की लहर हैं। दिग्गज एक्टर सरथ बाबू के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी श्रद्धांजली दी।पीएम ने ट्ववीट कर लिखा कि "श्री सरथ बाबू जी  क्रिएटिव थे"। उनके लंबे फ़िल्मी करियर को हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने परिवार के प्रति संवेदना जताई।  

एक्टर ने लगभग 200 फिल्मों में किया था काम 

मशहूर एक्टर सरथ बाबू (Famous Actor Sarath Babu) ने अपने फ़िल्मी करियर में शानदार काम किया है। उन्होंने कई भाषाओं तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और  हिंदी भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया है। सबसे महत्वपूर्ण आपको बता दें कि सरथ बाबू ने 1973 में तेलुगु फिल्म 'राम राज्यम' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। लगभग 200 से अधिक फिल्मों में उन्होंने काम किया था। उनके निधन पर अभिनेता प्रकाश राज, जूनियर एंटीआर और रजनीकांत(Rajnikant) ने भी शोक जताया है।

अन्य ख़बरें