ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

श्रद्धा कपूर ने खुद को गिफ्ट की लाल लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार, भारत में 4.04 करोड़ रुपए है कीमत

Blog Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दशहरा के मौके पर खुद को लाल लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार गिफ्ट की है। इस कार की कीमत भारत में 4.04 करोड़ रुपए है। कार शोरूम Automobili Ardent India की एम्प्लॉई पूजा चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धा की नई कार के साथ उनकी फोटो पोस्ट की है। फोटो में श्रद्धा लाल लैंबॉर्गिनी के साथ हंसते हुए पोज दे रही हैं। पूजा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "दशहरा के शुभ अवसर पर, श्रद्धा कपूर को उनकी नई लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार की बधाई।

श्रद्धा कपूर ने पूजा को कहा शुक्रिया-

पूजा चौधरी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ये सचमुच एक शुभ दिन है। मुंबई में ये पहली बार है कि किसी नामचीन महिला ने इस शोरूम से ये कार खरीदी है। मैं श्रद्धा को इस कार की चाबी देने में गर्व महसूस कर रही हूं। पूजा के इस पोस्ट पर श्रद्धा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पूजा को इसके लिए शुक्रिया किया है और कहा- बॉस वुमन की तरफ से ये सुनना मेरे लिए बड़ी बात है। पूरी तरह गर्ल पॉवर।

श्रद्धा कपूर के फैंस ने दी बधाई-

पूजा और श्रद्धा कपूर के ट्वीट और  इस गिफ्ट को उनके फैंस ने खूब पसंद किया है। कई लोगों ने उन्हें दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं और उनकी नई कार के लिए बधाई दी है। 

श्रद्धा ने नारियल फोड़ कर किया स्वागत-

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने घर में नई कार के आने पर उसकी विधिवत पूजा अर्चना की है। इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रद्धा पूजा करते, नारियल फोड़ते और अगरबत्ती  जलाते हुए नज़र आ रही हैं। पूजा करने के बाद उन्हें  कार चलाते हुए भी देखा गया है।

लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं श्रद्धा -

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं। इनके पास पहले से ही 80 लाख की ऑडी क्यू7,  2 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 और 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत की मर्सिडीज बेंज जीएलई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें