बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

सैम बहादुर' का नया गाना हुआ आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?

Blog Image

विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है। 'बंदा' सॉन्ग में  विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में जान डाल दी है। देश प्रेम की भावना जना देने वाला ये गाना जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है। विक्की के युवा कैडेट से लेकर सैम बहादुर बनने तक की झलक इस गाने में दिखाई गई है। सॉन्ग में  सैम बदादुर की वाइफ के किरदार में सान्या मल्होत्रा भी दिखीं है। पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में फातिमा सना शेख भी नज़र आई हैं।  जहां इस गाने में शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है। वहीं इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है। और लीरिक्स गुलजार साहब के हैं। 

विक्की कौशल ने शेयर की पोस्ट- 

विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- एक महान सोल्जर हर परिस्थिति में। ये रब का 'बंदा' है। ये सब का 'बंदा' है। आजकल विक्की इस फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं।

सैम बहादुर' कब होगी रिलीज-
 
आपको बता दें कि विक्की कौशल की यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म में सैम मानेकशॉ के जीवन के कई अहम पहलुओं को पेश किया गया है।  मुख्य रूप से साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। मानेकशॉ ने 40  साल तक वर्दी पहनकर देश की सेवा की थी और उनके इसी साहसी अंदाज को फिल्म में विक्की कौशल निभाते नज़र आने वाले हैं। तो अगर आप देशभक्ति वाली फिल्में पसंद करते हैं तो थोड़ा सा इंतजार और कीजिए 1 दिसंबर को फिल्म को सिनेमा हाल में रिलीज किया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें