बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

जल्द ऑनएयर हो सकता है खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन

Blog Image

अगर आप टीवी पर रियलिटी शो को देखना पसंद करते हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का तेरवां सीजन शुरू हो गया है। शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। इस बीच शो के टीवी पर टेलीकास्ट होने को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है जो आपके लिए जानना जरूरी है।

जून में ही ऑनएयर हो सकता है शो-

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो में शामिल हुए सभी सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट इस समय साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूटिंग कर रहे हैं। जाहिर है कि खतरों के खिलाड़ी को बेशुमार प्यार मिलता रहा है। वहीं अगर टीआरपी की बात की जाए तो टीआरपी में भी ये शो हमेशा टॉप पोजीशन पर बना रहा है। इसलिए फैंस को अब इसके ऑनएयर होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हलांकि दर्शकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है इसके टेलीकास्ट होने पर पड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि बिग बॉस के बाद रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी टीवी पर दस्तक देता है। इसको कलर्स टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। खतरों के खिलाड़ी को देखने के लिए दर्शकों को जुलाई तक का इंतजार नहीं करना होगा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो 17 जून से ऑन एयर हो सकता है।

इस टीवी शो को करेगा रिप्लेस-

ये शो कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार को रात 9:00 बजे प्रसारित किया जाएगा। हलांकि अभी शो के मेकर्स की ओर से टेलीकास्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कुछ खबरों में कहा गया है कि रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन एकता कपूर के शो बेकाबू को रिप्लेस करने वाला है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें