बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 महीने पहले

लोगों को भाया नव्या का देसी अंदाज

Blog Image

आपने अक्सर देखा होगा कि फिल्मी कलाकारों के बच्चे अक्सर फिल्म लाइन में ही करियर बनाना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें फिल्मों से हटकर अपना नाम कमाना अच्छा लगता है। ऐसी ही एक स्टार किड्स  हैं  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नाव्या नंदा जिनकी पापुलरिटी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं हैं जबकि नव्या फिल्मी चकाचौंध को छोड़कर समाज और महिलाओं के लिए काम करती हैं। इनका एक देसी अंदाज वाला वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें नव्या के अनोखे अंदाज की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

गांव की महिलाओं से  मिली नव्या-
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘गणेशपुरा, गुजरात.’ वीडियो में नव्या गांव में ट्रैक्टर चलाती नज़र आ रही हैं। नव्या बड़े आराम से गांव में ट्रैक्टर को घुमा रही हैं। इसके बाद गांव की कई महिलाए उनका फूल देकर स्वागत करती हैं। नव्या गांव में पड़ी चारपाई पर भी कुछ देर आराम से बैठती हैं और लोगों से मिलती हैं। वीडियो में ये सब देखकर नेटिजेंस नव्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है आप एक अनोखी स्टारकिड हैं दूसरे यूजर ने लिखा है कि आप जिस सहजता के साथ लोगो से मिलती हैं वो शानदार है। एक और यूजर लिखता है कि आप अपने डैड की विरासत को आगे बढ़ाएंगी। 

समाज सुधार के कामों से जुड़ी हैं नव्या-

आपको बता दें कि नव्या महिलाओं पर केंद्रित हेल्थ टेक कंपनी आरा हेल्थ की कोफाउंडर हैं। वे अपनी समाज सुधार से जुड़ी संस्थाओं के लिए काम करती हैं। इसके साथ ही वे अपने पॉडकास्ट वाटर द हेल नव्या की होस्ट भी हैं। वे अपने पॉडकास्ट में अपनी मम्मी श्वेता और नानी जया बच्चन को भी बुला चुकी हैं। आपको बता दें कि नव्या श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें