ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

परिणीति ने देसी लुक में किया रैंप वॉक, फिर क्यों हुईं ट्रोल?

Blog Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार रैंप वॉक किया है। हाल ही में, उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिया, जिसमे वह एक खूबसूरत-सी सिल्वर कलर की साड़ी में  रैंप वॉक करती नज़र आई, परिणीति ने अपने रैंप वॉक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

देसी लुक में छाई परिणीति चोपड़ा-

आपको बता दें कि परिणीति ने रैंप वॉक में सिल्वर कलर की साड़ी के साथ सग डाला हुआ था और अपने बालों को खुला रखकर और माथे पर सिंदूर भी लगाया हुआ था। उनके इस नए लुक को देखकर उनके फैंस ने उनके रैंप वॉक की खूब तारीफ की। 

कुछ यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल-

लेकिन शायद कुछ लोगों को उनका यह नया लुक पसंद नही आया और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के रैंप वॉक के विडियो पोस्ट होते ही कई सारे यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। जिसमे एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'ये सिंदूर बस चार दिन का है..' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इनकी शादी को अभी बस कुछ ही दिन हुए हैं और ये इतनी मोटी हो गई हैं...'

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी की थी, शादी के बाद उन्हें पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था और एयरपोर्ट के बाद अब रैंप वॉक करते हुए परिणीति नज़र आई हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें