बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

बॉलीवुड की बेबाक गर्ल तापसी पन्नू के बर्थडे पर जानिए उनकी जिंदगी के राज

Blog Image

बॉलीवुड में बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू को हमेशा से एक्ट्रेस नहीं बनना था। पिंक, मुल्क और थप्पड़ जैसी सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों के जरिए तापसी पन्नू ने अपनी अलग पहचान बनाई है।तापसी पन्नू की एजुकेशन क्वालिफिकेशन बॉलीवुड की कई एक्टर्स से काफी हाई है। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद तापसी ने एक फर्म में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब की थी। वहां उन्होंने कुछ ऐप भी डेवलप किए थे। इसी दौरान उन्हें मॉडलिंग का ऑफर आया और फिर वहीं से वह एक्टिंग फील्ड में आ गईं। हलाकि बॉलीवुड में एंट्री उनके लिए इतनी आसान नहीं थी। साउथ में 10 फिल्में करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला चांस मिला। था। आज हम आपको यह सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज ताप्सी पन्नू का जन्मदिन है। तापसी पन्नू आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जानिए एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में।

करीबी मुलाते हैं मैगी-

1 अगस्त 1987 को प्रॉपर पंजाबी फैमिली में जन्मी तापसी के पिता दिल मोहन सिंह पन्नू रियल स्टेट एजेंट और मां  निर्मलजीत हाउसवाइफ हैं। तापसी की एक छोटी बहन शगुन पन्नू भी हैं। तापसी का जन्म स्कूलिंग और एजुकेट ग्रेजुएशन दिल्ली में हुई है। घुंघराले बालों के चलते तापसी के करीबी उन्हें प्यार से मैगी बुलाते हैं। तापसी ने फोर्थ क्लास से ही कथक और भारतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था स्कूल में भी कई डांस कंपटीशन जीते हैं। 

तापसी की पहली फिल्म को मिली 6 नेशनल अवॉर्ड-

तापसी के फिल्मी कैरियर की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। यहां उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था हालांकि उनकी पहली ही तमिल फिल्म आडुकलम को 6 नैशनल अवार्ड मिले। और तापसी पन्नू को मिली सिर्फ तारीफ। उन्होंने तमिल तेलुगू और मलयालम तीनों भाषाओं में कई फिल्में की इसके बाद बॉलीवुड में उन्हें एंट्री मिली। 3 साल में साउथ की 10 फिल्में करने के बाद 2013 में बॉलीवुड में एंट्री मिली फिल्म थी चश्मे बद्दूर इसके साथ ही वह बेबी में भी छोटे से रोल में नजर आईं थी। आखिरकार 2016 में उन्हें पिंक से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार के होने के बावजूद भी तापसी को नोटिस किया गया। इसके बाद मुल्क, बदला, सांड की आंख, थप्पड़, हसीन दिलरूबा और रश्मि रॉकेट जैसी फिल्मों से आज भी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकी हैं। बीते दिनों तापसी ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग की।  फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान हैं जिनके साथ काम करना उनका सपना था।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें