बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

कंगना रनौत ने क‍िए रामलला के दर्शन, बोलीं- ये मोदी-योगी की वजह से हुआ संभव

Blog Image

बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रनौत आज भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंची। कंगना ने अयोध्‍या में रामलला के दर्शन एवं पूजन किया। इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा कि आखिरकार रामलला का मंदिर बन ही गया। यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। कंगना ने यहां पहुंच कर बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा। इस दौरान मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियरों ने  उन्हें राम मंदिर और उससे जुड़ी एक-एक बात को काफी बारीकी से समझायी। कंगना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों के सामने इस मंदिर को बनता हुआ देख रहे हैं। कंगना ने राम मंदिर (Ram Mandir) के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए थे।

तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका-

कंगना ने कहा कि ये 600 साल का लंबा संघर्ष है और ये दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है। ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है। ये दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा। कंगना रनौत ने मंदिर की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारे देश का भव्य चिन्ह बनेगा, पूरे विश्व में हमारे सनातक संस्कृति का प्रतीक बनेगा। कंगना ने कहा अब वो दिन दूर नहीं जब 22 जनवरी को भगवान राम अपने नए घर में विराजेंगे। कंगना ने कहा कि हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है। आपको बता दें कि कंगना की नई फिल्म तेजस जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसके चलते कंगना कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंच रही हैं और साथ ही अपनी फिल्म का प्रचार भी कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज वो अयोध्या भी पहुंची थीं।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें