बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 3 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

पर्दे पर महिलाओं के संघर्ष और सिस्टरहुड के मर्म को दिखाती है ये फिल्म...अब BAFTA की लंबी लिस्ट में बनाई जगह

Blog Image

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है। महिलाओं के संघर्ष और सिस्टरहुड पर आधारित इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार और सराहना हासिल करने के बाद अब BAFTA 2025 की लंबी लिस्ट में जगह बनाई है। इस फिल्म को तीन प्रमुख श्रेणियों - बेस्ट डायरेक्टर, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, और बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज में नॉमिनेशन मिला है।

BAFTA 2025 की लिस्ट में तीन कैटेगरी में जगह-

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स (BAFTA) ने हाल ही में अपनी 25 कैटेगरी की लंबी लिस्ट जारी की। पायल कपाड़िया की यह फिल्म 'एमिलिया पेरेज', 'ड्यून: पार्ट टू', और 'ला किमेरा' जैसी चर्चित फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, और छाया कदम जैसी शानदार अभिनेत्रियां नजर आ रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहले ही मचा चुकी है धूम-

यह फिल्म पहले ही गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल कर चुकी है। इसके अलावा, फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय फिल्म की चमक-

इस बार BAFTA की लंबी लिस्ट में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

  • 'एमिलिया पेरेज' को 15 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
  • 'कॉनक्लेव' को 14 नॉमिनेशन मिले हैं।
  • साथ ही, 'द सब्स्टेंस', 'द ब्रूटलिस्ट', और 'ए कंप्लीट अननोन' जैसी फिल्में भी मुख्य कैटेगरी में शामिल हैं।

बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज में बड़ी चुनौती-

पायल कपाड़िया की फिल्म इस कैटेगरी में 'ब्लैक डॉग', 'ला किमेरा', और 'द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो' जैसी फिल्मों से मुकाबला कर रही है। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में

  • शॉन बेकर (अनोरा),
  • कोराली फार्जियाट (द सब्स्टेंस),
  • एलेन कुरास (ली) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

उम्मीद की रोशनी की कहानी-

फिल्म की निर्देशक पायल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में कहा,"यह फिल्म कठिन परिस्थितियों में उम्मीद की रोशनी और रिश्तों की जटिलताओं को तलाशने की कहानी है।" फिल्म की सफलता ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया है, बल्कि आलोचकों की भी सराहना बटोरी है।

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल-

'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह न केवल एक फिल्म बल्कि सशक्त कहानी और भावनाओं का संगम है, जो हर दर्शक के दिल को छूती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें