बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

कॉफी विद करण सीजन 8 के चौथे शो में भाभी और ननद की जोड़ी से पूछे गए दिलचस्प सवाल

Blog Image

करण जोहर के पसंदीदा शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन का चौथा एपिसोड आउट हो गया है। इस बार इस एपिसोड में शो की मेहमान बालीवुड की भाभी और ननद थी। जिन्होंने शो में चार चांद लगा दिए। करण जौहर ने दोनों एक्टर से कई ऐसे सवाल पूछे जिस सुनकर लोग काफी हैरान रह गए। लेकिन फिर भी एक्टर ने काफी सादगी के साथ उन सवालों का जवाब दिया और अपने उस जवाब से सभी फैंस को खुश कर दिया। 

सभी की फूटी हंसी-

जी हां, हम करीना कपूर खान और अलिया भट्ट कपूर की ननद और भाभी की जोड़ी की बात कर रहे हैं। जिन्होंने ने कॉफी विद करण के 8वें सीजन के चौथे शो में सभी को लोटपोट कर दिया। बता दे कि शो के रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर करीना कपूर हैरान रह गईं। यह सवाल दीपिका पादुकोण से जुड़ा था। करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या वह दीपिका को अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं? इस पर करीना काफी हैरान हुईं और कहा कि क्या इस सवाल का उनके लिए कुछ महत्व है? इसके बाद करीना ने चौंकते हुए कहा, 'मैं?' 'नहीं! इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि लेकिन 'मुझसे यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है? मेरे ख्याल से यह आलिया के रैपिड फायर के दौरान उनके लिए सवाल है। मेरे लिए नहीं'। 

जिसके बाद शो में आलिया भट्ट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'नहीं बिल्कुल भी नहीं। वह मेरी प्रतिद्वंदी क्यों होंगी? वह (दीपिका) मेरी सीनयर हैं। हमारे बीच कोई कॉम्पटीशन नहीं है'। आलिया भट्ट ने अपने रैपिड फायर सेगमेंट के दौरान दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन उपस्थिति पर कमेंट किया और कहा कि जब वह स्क्रीन पर आती हैं तो लोग बस देखते रह जाते हैं।

एक और दिलचस्प सवाल पूछा- 

इतना ही नहीं इसके बाद करण जौहर ने करीना से एक और दिलचस्प सवाल पूछा- उन्होंने पूछा कि क्या वह पर्दे पर सारा अली खान की मां का रोल अदा करेंगी? इस पर करीना कपूर ने कहा, 'मैं एक अभिनेत्री हूं और किसी भी उम्र का रोल अदा कर सकती हूं। कुछ कहा नहीं जा सकता है। अगर यह पार्ट अच्छा हुआ तो जरूर करूंगी।' इसके बाद करण ने पूछा, 'मतलब तुम तैयार हो?' करीना ने इस पर कहा 'मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं, यही एक्टिंग है'। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें