बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 14 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

कितने रूपये का है कांस फिल्म फेस्टिवल का टिकट

Blog Image

फ्रांस में इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) हो रहा है। इस साल 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 मई को हुआ, जो 27 मई तक चलने वाला है। इस बार इस महोत्सव में पहले दिन रेड कार्पेट पर भारतीय अभिनेत्रियों का जलवा देखने को मिला था। वैश्विक स्तर के इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा है । फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता, सारा अली खान और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने पहली बार डेब्यू किया है। अब आपको एक रोचक बात बताते है कि इस फेस्टिवल के टिकट की कीमत कितनी है ? 

लाखों में बिकते है टिकट 

इस इवेंट में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो आपको लाखों रुपये खर्च करने होंगे। कान्स फिल्म फेस्टिवल की टिकट की कीमत भारतीय मूल्य के अनुसर (5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख तक) है। आप इसे कांस फिल्म फेस्टिवल के वेबसाइट से भी खरीद सकते है। 

चार भारतीय फिल्मों का हो रहा प्रदर्शन 

नुराग कश्यप की ‘केनेडी, कनु बहल की फिल्म ‘आगरा सहित और दो फिल्मों का किया जाना है। आपको बता दें कि फ्रांस में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वैश्विक मनोरंजन उद्योग की प्रमुख हस्तियां जमा होती हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें