बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

गदर-2  का सिनेमा हाल में 'गदर' जारी, लखनऊ के नन्हे आर्टिस्ट के काम को लोग कर हैं पसंद

Blog Image

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर-2 इनदिनों सिनेमा हाल में खूब गदर मचाए हुए है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जो दर्शक इस फिल्म को देख चुके हैं वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वैसे देखा जाए तो फिल्म कमाल भी कर रही है। इस फिल्म में गदर एक प्रेम कथा यानी पहली वाली फिल्म की तरह ही लखनऊ के कई दृश्य आपको देखने को मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें लखनऊ के एक नन्हें कलाकर ने भी काम किया है। जिन्हें गदर 2 में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उनके बारे में आज हम आपको बताते हैं।

आदिशेष ने पाकिस्तानी जनरल के बेटे का निभाया रोल- 
 
लखनऊ के नन्हे आर्टिस्ट आदिशेष ने गदर 2 में पाकिस्तानी जनरल हामिद के बेटे का रोल निभाया है। लखनऊ के राजाजीपुरम के रहने वाले 8 साल के नन्हे कलाकार आदिशेष ने गदर-2 फिल्म के मेन विलेन जनरल हामिद का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा के बेटे शोएब की भूमिका अदा की है। आदिशेष के पिता रिषम गुप्ता ने बताया कि फिल्म के ऐक्शन सीन देखकर वो डर गए थे और बेटे की सुरक्षा को लेकर उनके अंदर डर बैठ गया था। जिसके बाद उन्होंने  बेटे को फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। हालांकि बाद में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने समझाया कि यह बच्चा उनके बेटे की तरह है उनका खुद का बेटा भी काम करते आया है बच्चे का पुरा ख्याल रखा जाएगा आप चिंता न करे। इसके बाद उनका डर खत्म हो गया।

कैसे मिला फिल्म में काम-

आदिशेष के पिता रिषम गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के ताज होटल में मूवी के ऑडिशन के बारे में पता चला। जहां और बच्चों के साथ ही आदिशेष ने भी ऑडिशन दिया, यहीं पर वो सिलेक्ट हो गया और उसको फिल्म में काम करने का मौका मिल गया।

आदिशेष ने सनी देओल के बारे में क्या कहा-

आदिशेष कहता है कि सनी अंकल की बात अलग थी वो आज के हीरो की तरह बॉडी बिल्डर नहीं हैं लेकिन उनकी देसी बॉडी और स्टाइल लोगों को बहुत पसंद है जिसे देखने के लिए सेट के आस-पास भी भीड़ जुटती थी। उसने बताया कि मूवी की शूटिंग के दौरान बहुत इंज्वायमेंट होता था आदिशेष ने तकरीबन सभी कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली है।

लखनऊ में  फिल्म ने 3 दिन में कमाए ढाई करोड़-

लखनऊ में ही हर रोज करीब 55 से 60 हजार लोग इस फिल्म को देख रहे हैं। इससे करीब 85 लाख रुपये प्रतिदिन का कारोबार केवल टिकट की बिक्री से हो रहा है। देखा जाए तो पहले 3 दिन में ही फिल्म ने लखनऊ से ढाई करोड़ का कारोबार कर लिया था। लखनऊ में एक समय में करीब 29 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल हुआ करते थे। मल्टी स्क्रीन के बाद अब सिर्फ 6 सिंगल स्क्रीन बचे हैं। लेकिन इस फिल्म ने सिंगल स्क्रीन को नया जीवनदान दिया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें