बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बनेगी फिल्म, शूटिंग 20 अगस्त के बाद होगी शुरू

Blog Image

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर को अब आप पर्दे पर देख सकेंगे। इस मामले पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है। धूम फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी ने इसका ऐलान किया है। संजय ने बताया है कि वो श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग  20 अगस्त के बाद शुरू होगी। 

ओटीटी पर रिलीज की होगी फिल्म-

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का विवाद अब जल्द ओटीटी पर फिल्म के जरिए देखने को मिलेगा। धूम फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी जन्मभूमि पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग 20 अगस्त के बाद शुरू होगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह इसमें सहनिर्माता की भूमिका में हैं। फिल्म में न्यास की ओर से कोर्ट में रखे साक्ष्यों को भी शामिल किया जाएगा। मायानगरी के बड़े कलाकार इसमें अभियन करेंगे। 

कृष्ण जन्म से औरंगजेब के मंदिर तोड़ने की कहानी-

न्यास अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर औरंगजेब द्वारा मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद बनाने की कहानी को पेश किया जाएगा।  इसके साथ ही 1968 में हुए कथित समझौते का भी जिक्र करते हुए हाईकोर्ट तक पहुंचने के पूरे वाकये का फिल्मांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धूम फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी से इस संबंध में बात हो चुकी है। उन्होंने स्क्रिप्ट तैयार कराने से लेकर कलाकारों के चयन तक का काम पूरा कर लिया है। शूटिंग की अनुमति लेने की प्रक्रिया जारी है। फिल्म का उद्देश्य जनमानस, खासतौर पर देश की युवा पीढ़ी को इस विवाद की सच्चाई से रूबरू कराना है। मायानगरी के बड़े कलाकार इसमें अभिनय करेंगे। उनके नामों का खुलासा शूटिंग के उद्घाटन वाले दिन ही किया जाएगा। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि पहले इसे ढाई घंटे की फिल्म बनाने पर विचार हुआ था लेकिन लेकिन बाद में ओटीटी पर रिलीज करने के लिए इसे 15 मिनट का किया गया है।

क्या है विवाद की वजह?

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद काफी पुराना है। विवाद 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक से जुड़ा हुआ है। 12 अक्टूबर 1968 को श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट के साथ समझौता किया था जिसमें 13.7 एकड़ जमीन पर मंदिर और मस्जिद दोनों बनाने की बात हुई थी। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्म स्थान के पास 10.9 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है और 2.5 एकड़ का मालिकाना हक शाही मस्जिद के पास है। हिन्दू पक्ष का कहना है कि शाही मस्जिद को अवैध तरीके से कब्जा करके बनाया गया है। इस जमीन पर उनका दावा है। हिन्दू पक्ष की ओर से ईदगाह मस्जिद को हटाने और जमीन को श्रीकृष्ण जन्मस्थान को देने की मांग की गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें