बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी हुई शुरू

Blog Image

लोकसभा चुनाव से पहले मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने आज अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर दी। अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। दिल्ली में पार्टी के सीनियर लीडरों की मौजूदगी के बीच उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है। अनुराधा संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। 

BJP ज्वाइन करने के बाद क्या बोलीं पौडवाल?

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि ऐसी सरकार में शामिल होने जा रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है। उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं। अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुई हैं जब चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।

90 के दशक में लहराया था परचम-

मशहूर सिंगर अनराधा पौडवाल का नाम संगीत की दुनिया में काफी सम्मान से लिया जाता है। 90 के दशक में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में छाने वाली अनुराधा पौडवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं और भजन भी गाया था। इस बात का जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया। अनुराधा की पार्टी में इंट्री से बीजेपी को लाभ मिलने का पूरा चांस है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें