बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

नहीं रहें बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली...

Blog Image

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 93 साल की उम्र में जीवन की अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि आज शाम को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन में बॉलीवुड के अभिनेताओं के आने की उम्मीद है। 

1963 में की फिल्मी करियर की शुरुआत-

आपको बता दे कि डायरेक्टर राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 को लाहौर में हुआ था और 1963 में वह फिल्म इंडस्ट्रीज में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने नागिन, जानी दुश्मन, नौकर बीबी का, बीस साल बाद, बदले की आग और जीने नहीं दूंगा जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई। वहीं उनकी 2002 में उनके निर्देशन में बनी 'जानी दुश्मन' मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, अरमान कोहली जैसे सितारों ने काम किया था।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, राजकुमार कोहली आज सुबह तकरीबन 8 बजे नहाने के लिए बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले। फिर बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें