बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

नहीं रहें बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली...

Blog Image

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 93 साल की उम्र में जीवन की अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि आज शाम को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन में बॉलीवुड के अभिनेताओं के आने की उम्मीद है। 

1963 में की फिल्मी करियर की शुरुआत-

आपको बता दे कि डायरेक्टर राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 को लाहौर में हुआ था और 1963 में वह फिल्म इंडस्ट्रीज में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने नागिन, जानी दुश्मन, नौकर बीबी का, बीस साल बाद, बदले की आग और जीने नहीं दूंगा जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई। वहीं उनकी 2002 में उनके निर्देशन में बनी 'जानी दुश्मन' मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, अरमान कोहली जैसे सितारों ने काम किया था।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, राजकुमार कोहली आज सुबह तकरीबन 8 बजे नहाने के लिए बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले। फिर बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें