बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 2 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 2 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 2 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली एक घंटा पहले

अनुपम खेर, राजपाल यादव और नवाजुद्दीन को दिग्गज कलाकार बनाने वाली यूपी की प्रसिद्द अकादमी

27 मार्च यानी विश्व जगत "वर्ल्ड थिएटर डे" 
थिएटर अर्थात रंगमंच और रंगमंच का मतलब है अभिनय की दुनिया का पहला कदम यहां जिसने ठीक से चलना सीख लिया वह सिने जगत की रेस जीत गया। रंगमंच ही एक ऐसी जगह है जहां आप गरीब हो अमीर हो काले हो या गोरे इन सब बातों को दरकिनार कर अभिनय को निखरने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं रंगमंच सांस्कृतिक विविधता के साथ सामाजिक आर्थिक सरोकारों से भी हम को जोड़ता है रंगमंच वह विधा है जिसे अंतर्मन को झकझोरने की शक्ति प्राप्त है। आज हम इस विधा के लिए प्रसिद्द यूपी की उस अकादमी के बारे में बात करेंगे जिसने अनुपम खेर, राजपाल यादव और नवाजुद्दीन जैसे कई दिग्गज कलाकार को खुद से रूबरू होने का मौका दिया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें