बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की डेट अनाउंस-

Blog Image

96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमनी की डेट की घोषणा हो गई है। द एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने इसकी घोषणा कर दी है। एकेडमी के मुताबिक 96वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आगामी 10 मार्च, 2024 को होगी। गौरतलब है कि अभी हालही में 12 मार्च 2023 को 95वीं ऑस्कर अवॉर्ड का सेरमनी लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर्स में संपन्न हुई थी। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की जानकारी एकेडमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने तारीख शेयर करते हुए लिखा है कि- सेव द डेट! 96वीं ऑस्कर सेरेमनी जोकि 10 मार्च 2024 संडे को होगी।

 18 नवंबर तक जनरल कैटेगरी में होगा नॉमिनेशन- 
ऑस्कर अवार्ड के लिए जनरल कैटेगरी में सबमिशन के लिए एकेडमी ने आखिरी तारीख 18 नवंबर, 2023 रखी है। सारी एंट्री को शॉर्टलिस्ट करने के बाद में 18 दिसंबर से अवॉर्ड के लिए वोटिंग की जाएगी। जिसके रिजल्ट 21 दिसंबर को अनाउंस कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही नॉमिनेशन कैटेगरी के लिए वोट करने का समय 11 से 16 जनवरी 2024 के बीच होगा। 23 जनवरी से ऑफिशियल नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में भारत ने दो केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने  नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए बाजी मारी थी। इसके साथ ही कार्तिकी गोंसाल्वेस की डाक्यूमेंट्री ‘द एलीफैंट व्हिसपरर्स’को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें