बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

KBC 15 की मेजबानी करेंगे बिग बी..

Blog Image

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। ये खबर अमिताभ के फैंस को जरूर सुकून पहुंचाएगी, अमिताभ बच्चन बहुचर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में नज़र आएंगे, मतलब KBC 15 की  मेजबानी करेंगे। आपको बता दें कि हालही में अमिताभ बच्चन दुर्घटना का शिकार हो गए थे उन्हें पसली में चोट आई थी जिसके बाद उन्होंने शूटिंग से ब्रेक ले लिया था। अमिताभ ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। अब महानायक की धमाकेदार वापसी हो गई है।

KBC 15  के लिए 29 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

सोमवार को KBC-15 सीजन का प्रोमो जारी किया गया जिसमें एक महिला नक्शे को देखकर केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने की कोशिश करती है और फिर जमीन के अंदर खोदी गई सुरंग से केबीसी के सेट तक पहुंचती है। जहां सेट पर मेजबान की सीट पर बिग बी बैठे हुए नजर आते हैं और उस महिला से कहते हैं हॉट सीट तक पहुंचने के लिए ऐसे ऊलूल-जुलूल हथकंडे मत अपनाइए। बस फोन उठाइए क्योंकि 29 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवालों और आपके रजिस्ट्रेशन का एकमात्र तरीका। आपको बता दें कि KBC 15  सीजन के प्रसारण की तारीख और टैगलाइन के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

KBC कब से कब तक

साल 2000 में शुरू हुए गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की 15वें सीजन की घोषणा हो चुकी है। पिछले सीजन की तरह ही महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से इस शो को की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे इससे पहले वो इसके 13 सीजन की मेजबानी कर चुके हैं। सिर्फ साल 2007 में प्रशारित इस शो के तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरूख खान ने की थी। इसके अलावा सभी सीजन में अमिताभ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है इसी प्यार के चलते अमिताभ एक बार फिर जनता से रूबरू होंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें