बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

बॉलीवुड के हॉट कपल्स आलिया भट्ट और रणबीर की एनिवर्सरी पर खास तोहफा

Blog Image

बॉलीवुड के हॉट कपल्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को आज एक साल हो गया आज ही के दिन यानी 14 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। आज दोनों की पहली शादी की सालगिरह है जिसके चलते दोनों को खूब बधाइयां मिल रही हैं। इस मौके पर उन्हें बधाईयां देने वालों में दोनों की मां यानी नीतू कपूर और सोनी राजदान और रणबीर की बहन रिद्दिमा कपूर बेहद खास हैं। आलिया की मां सोनी राजदान ने बेटी दामाद को खास नोट लिखते हुए सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

सोनी राजदान ने कुछ खास तस्वीरें शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी है.. पिछले साल इसी दिन मेरी प्यारी बेटी ने अच्छे और बुरे समय में और हर समय में एक दूसरे के साथ रहने का वादा किया था। आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी आप दोनों की आगे की यात्रा मंगलमय हो। इसके साथ ही बेटी दामाद को खुशहाल जीवन की बधाई दी है। 

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर विश किया है इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है मेरे सुंदर लोगों को हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी मेरे दिल की धड़कन प्यार और आशीर्वाद, वहीं इस खास मौके पर रणबीर की बहन रिद्दिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है हैप्पी एनिवर्सरी राहा के मम्मी और डैडी आपको बता दें कि राहा आलिया और रणबीर की प्यारी सी बेटी है जिसका शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने परिवार में स्वागत किया था। आलिया इस वक्त करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और फिल्म हार्ट आफ स्टोन से हॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं।
वहीं रणबीर कपूर के अफकमिंग प्रोजेक्ट में लव रंजन की अनटाइल्ड फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल शामिल है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें