बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

छठ पूजा पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का धमाकेदार सॉन्ग

Blog Image

भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने छठ पूजा के मौके पर एक नया गाना रिलीज किया है। इस गाने का नाम है "छठी मईया करिहा दुलार"। यह गाना छठ व्रत की महिमा को दर्शाता है। अक्षरा सिंह ने इस छठ गीत के जरिए एकबार फिर से अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया है।

यूट्यूब पर रिलीज होते ही हुआ वायरल-

आपको बता दे कि अक्षरा सिंह का छठ गीत 'छठी मईया करिहा दुलार' नमयोहो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल मनोज यादव ने लिखे हैं और इसे प्रजक्ता शुक्रे ने कंपोज किया है।

अक्षरा सिंह ने इस गाने के रिलीज पर कहा, मैंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है। इसलिए मैं अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहूंगी कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इसमें आपको अक्षरा की आवाज आपकी दिल की आवाज जैसी महसूस होगी। इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा।”

व्रती महिलाएं गाने से करती हैं पूजा का शुभारंभ-

इसी के साथ आपको बता दे कि छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है जिसमें व्रती महिलाएं गाने से ही अपनी पूजा का प्रारंभ करती है कहते है कि यह व्रत हिन्दू धर्म में सबसे कठिन व्रत माना जाता है और व्रत के दिन छठी माईया के गीत गाने से महिलाओं को शक्ति मिलती है। ऐसे में अक्षरा सिंह का रिलीज हुआ छठी मईया का गीत लोगों को काफी पंसद आ रहा है।  

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें