बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

बाहुबली' और 'RRR' की सफलता के बाद नई फिल्म Made In India का ऐलान

Blog Image

बाहुबली' और 'RRR' की धूम के बाद अब जल्द ही आपको एक नई धमाकेदार फिल्म देखने को मिलेगी। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर ने नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स शेयर की हैं। निर्देशक ने फिल्म के टाइटल के साथ ही उसकी कहानी से भी पर्दा उठा दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं फिल्म के बारे में..

फिल्म का टाइटल और कहानी-
 
एसएस राजामौली इस बार एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं जो भारतीय सिनेमा की कहानी बयां करती है।  फिल्म का टाइटल 'मेड इन इंडिया' रखा गया है, जो एक बायोपिक है। फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, 'मेड इन इंडिया' का  डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे। आपको बता दें कि राजामौली ने आज यानी 19 सितंबर को 'मेड इन इंडिया' का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर यानी (X) हैंडल पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया है कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म का नैरेशन सुना था तो इससे इमोशनली कनेक्ट कर गए। 

फिल्म के बारे में क्या बोले राजामौली ?

एसएस राजामौली ने बताया कि "जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी तो इसने मुझे इमोशनली प्रभावित कर दिया, जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भई ज्यादा चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। मैं बेहद गर्व के साथ 'मेड इन इंडिया' प्रेजेंट कर रहा हूं। 

आरआरआर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड- 

आपको बता दें कि एसएस राजामौली साल 2023 की शुरुआत से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में नाम कमाया है। यहां तक कि फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में एक टाइटल अपने नाम किया। एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर के फुट टैपिंग सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्म की इस कामयाबी के लिए पूरी टीम को खूब बधाइयां भी मिली थीं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें