बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 4 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 4 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 4 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 4 घंटे पहले राज्यों को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करने का निर्देश, गृह मंत्रालय का बयान 54 मिनट पहले लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी 35 मिनट पहले

पहली बार सनी देओल को लेकर ''लाहौर-1947 फिल्म'' बनाएंगे आमिर खान

Blog Image

आमिर खान ने सनी देओल को लेकर बड़ी घोषणा की है। आमिर खान ने सनी देओल के साथ हाथ मिला लिया है। आमिर, सनी देओल स्टारर फिल्म लाहौर-1947 को प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म का 90 के दशक के फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी डायरेक्शन करेंगे। आमिर खान प्रोडक्शन ने आज इसकी घोषणा की है। यह फिल्म 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान लाहौर में रहने वाले दो परिवारों की कहानी को बताएगी। राजकुमार संतोषी के साथ सनी देओल ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है। आमिर खान और सनी देओल दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं। आमिर खान को उनके अभिनय और निर्देशन के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जबकि सनी देओल को उनके एक्शन और कॉमेडी अभिनय के लिए जाना जाता है।

सनी और संतोषी की बॉन्डिंग है खास-

सनी देओल और राजकुमार संतोषी की बॉन्डिंग बेहद खास है। संतोषी सनी को घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट में  डायरेक्ट  कर चुके हैं। इन तीनों में सनी के रोल को काफी पसंद किया गया था। आपको बता दें कि राजकुमार संतोषी की फिल्मों ने सनी को दो नेशनल अवॉर्ड दिलाए हैं। फिर विवाद हुआ और रिश्ते खराब हो गए। इस फिल्म के साथ सनी देओल और राजकुमार संतोषी कई साल बाद वापस साथ आ रहे हैं। घातक के बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। फिल्म भगतसिंह को लेकर दोनों में विवाद हुआ था और फिर दोनों ने साथ कभी काम नहीं किया।

दिसंबर में  शूटिंग शुरू होने की उम्मीद-

आमिर खान प्रोड्क्शन के हवाले से इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए कहा गया है कि बहुत खुशी हो रही है कि मैंने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिल्म लाहौर,1947 के लिए हाथ मिलाया है। उम्मीद करता हूं कि यह सफर शानदार रहे। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है। आपको बता दें कि लाहौर 1947 की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। ये फिल्म 2024 में रिलीज होने की संभावना है

गदर-2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे आमिर-

एक वक्त था, जब आमिर खान और सनी देओल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होता था। 2001 में गदर वर्सेज लगान की टक्कर को कौन भूल सकता है। दोनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया था। हालांकि, कमाई के मामले में सनी देओल की गदर काफी आगे थी। बीते दिनों जब गदर-2 की सक्सेस पार्टी रखी गई तो आमिर खान भी वहां पहुंचे थे। सनी देओल ने बहुत गर्मजोशी से आमिर खान का स्वागत किया था।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें