बड़ी खबरें
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ (EPFO) यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के कुल 230 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये है पदों का पूरा विवरण:
पद का नाम | कुल पद |
---|---|
EO/AO (प्रवर्तन/लेखा अधिकारी) | 156 |
APFC (सहायक आयुक्त) | 74 |
कुल पद | 230 |
भर्ती का पूरा शेड्यूल:
संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी: 22 जुलाई 2025
विस्तृत अधिसूचना जारी: 26 जुलाई 2025
आवेदन की शुरुआत: 29 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025
परीक्षा का माध्यम: ऑफलाइन (पेन और पेपर मोड)
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + साक्षात्कार
योग्यता, आयु और सैलरी
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, वेतनमान और श्रेणीवार आरक्षण संबंधी सभी जानकारियां 26 जुलाई को आने वाली डिटेल्ड अधिसूचना में स्पष्ट रूप से दी जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
ऐसे करें आवेदन:
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: upsc.gov.in
"Recruitment" सेक्शन में UPSC EPFO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें (ईमेल और मोबाइल नंबर से)।
ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
दस्तावेज़, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट निकालें।
क्यों खास है ये भर्ती?
EO/AO और APFC जैसे पद केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित पदों में गिने जाते हैं।
यूपीएससी के जरिए चयन होने से पारदर्शिता और मेरिट आधारित प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।
EPFO जैसे मजबूत संस्थान में नौकरी का मतलब है स्थिर करियर, सम्मानजनक वेतन और बेहतर भविष्य।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 July, 2025, 8:02 pm
Author Info : Baten UP Ki