बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 10 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 10 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 10 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 10 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 10 घंटे पहले

मिशन दस खरब डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए विशेष सत्र बुलाएगी योगी सरकार

Blog Image

उत्तर प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत विधानसभा सचिवालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी ने मानसून सत्र में ही दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की थी। इसका विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया था।

अर्थ जगत से जुड़ी हस्तियों का संबोधन संभव-

36 से 48 घंटे तक चलने वाले आगामी सत्र में सत्ता व विपक्ष के सदस्य अर्थव्यवस्था को  पांच वर्षों में दस खरब डॉलर ले जाने पर अपने सुझाव देंगे। सरकार के मंत्री अपने विभाग के स्तर से इस दिशा में चल रही कवायद की जानकारी देंगे। संसदीय कार्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विशेष सत्र की तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस सत्र में आर्थिक जगत से जुड़ी हस्तियों  का संबोधन भी हो सकता है ऐसी संभावना जताई जा रही है।

विधानसभा का बनेगा अपना ऐप-

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा का अपना ऐप भी बनाया जाएगा। इस पर विधानसभा से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ ही साथ सत्र के संचालन के दौरान लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। 

डेलॉयट तैयार कर रही रिपोर्ट-

दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की कार्य योजना तैयार करने के लिए विश्व की जानीमानी एजेंसी डेलॉयट को काम सौंपा गया है। फर्म के प्रतिनिधि प्रदेश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों, कृषि पैदावार राष्ट्रीय व विदेशी निवेश,औद्योगिक विकास, निजी और सरकारी क्षेत्र में बढ़ रहे रोजगार के अवसर सहित तमाम पहुलुओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें