बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

यूपी में वाहनों की बिक्री में आई तेजी, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुनी

Blog Image

यूपी में इन दिनों वाहनों की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इसके पीछे कई कारण बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि औद्योगीकरण का विस्तार और अच्छे वेतन पैकेज के चलते इसमें उछाल आई है। एक डेटा के मुताबिक पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुना हो गई है तो वही लग्जरी कारों की भी बिक्री तीन गुना बढ़ गए हैं। प्रदेश में इन दिनों लोग खूब नए वाहन खरीद रहे है। परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जनवरी से जून के बीच लगभग 54 हजार इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। इस वर्ष इसी अवधि में करीब 1.19 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई। प्रदेश में ई रिक्शा भी इन दिनों खूब बिक रहे है। इस साल छह महीने में ही 90 हजार से ज्यादा ई रिक्शा बिक चुके हैं। प्रदेश में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में उछाल को देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर है।


यूपी की औद्योगिक व कारोबारी प्रगति के साथ लोगों में खर्च करने की प्रवृत्ति का ही नतीजा है कि लग्जरी कारों के शौकीनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले साल जनवरी से जून के बीच इस सेगमेंट की लगभग 870 कारें बिकी थीं। इस साल छह महीने में 50 लाख रुपये या इससे ऊपर की 2,549 कारें बिक चुकी हैं। इसमें पांच करोड़ रुपये से ऊपर की तीन कारें हैं, जो यूपी की सड़कों पर दौड़ रही हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें