बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

सीनियर सिटीजन को ये पांच बैंक दे रही हैं एफडी पर ज्यादा ब्याज

Blog Image

एक्सिस बैंक तीन करोड़ रुपये तक के जमा पर 17 से 18 महीने के लिए 7.20% ब्याज दे रहा है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.75% है। दो साल की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर 7.10% है। सामान्य ग्राहकों को एफडी पर ब्याज 3% से 7.2% तक मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.50% से 7.75% तक है। रेपो रेट के लगातार स्थिर रहने के बीच पांच प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इन सभी की नई दरें एक जुलाई से लागू हो गई हैं। 

ये पांच बैंक इस प्रकार हैं-

  • एक्सिस बैंक
  • आईसीआईसीआई
  • पंजाब एंड सिंध
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 
  • बैंक ऑफ इंडिया 

क्या होता है रेपो रेट ?

रेपो दर वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक (भारत के मामले में भारतीय रिज़र्व बैंक) धन की कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है। रेपो दर का उपयोग मौद्रिक प्राधिकरण मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए करते हैं।

एक्सिस बैंक में  मिल रहा इतना ब्याज-

1 जुलाई से एक्सिस बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरें संशोधित की हैं, जिसके अनुसार तीन करोड़ रुपये तक के जमा पर 15 महीने से दो साल की अवधि के लिए 7.20% तक ब्याज दिया जाएगा। वहीं, एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 6.7% है। सबसे कम ब्याज दर 3.50% है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.75% तक ब्याज देगा।

बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है इतना  ब्याज-

बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन की अवधि के लिए जमा पर 7.80% तक ब्याज दे रहा है, जो 30 जून से लागू है। सामान्य ग्राहकों को 7.30% ब्याज मिल रहा है। पंजाब और सिंध बैंक भी 1 जुलाई से अपनी ब्याज दरें संशोधित की हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन के जमा पर 7.80% ब्याज दिया जा रहा है, और सामान्य ग्राहकों को 2.80% से 6.65% तक ब्याज मिल रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें