बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 16 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 16 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 14 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 14 घंटे पहले

2000 रुपये के नोट पर RBI ने दिया  बड़ा अपडेट

Blog Image

आपको याद है ना 2000 रुपये का वो बैंगनी कलर का नोट जो लोगों की जेब की शान हुआ करता था। उसी को लेकर RBI ने बड़ा अपडेट दिया है। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 29 फरवरी 2024 तक 2000 रुपये के कुल  97.62 फीसदी नोट ही वापस आ पाए हैं।  जिसके मुताबिक अब तक सिस्टम में सिर्फ 8470 करोड़ की वैल्यू के 2000 रुपये के नोट ही मौजूद हैं।

कब बंद हुआ था  2000 रुपये का नोट-

RBI ने 19 मई 2023 में 2000 रुपये के नोट को बंद करके चलन से बाहर कर दिया था। यह फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया गया था। इस नोट को बदलने के लिए 7 अक्टूबर 2023 तक की मोहलत दी गई थी। जो देश के सभी बैंकों की शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, अब सामान्य बैंकों और दूसरी जगहों पर 2000 के नोटों को बदलने की सुविधा बंद हो गई है। अगर किसी को 2000 के नोट एक्सचेंज करने हैं तो उसे नोटों को डाक के जरिए RBI के किसी ऑफिस में भेजना पड़ेगा। 

कब शुरू हुए थे 2000 के नोट-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट को नवंबर 2016 में जारी किया था। उस वक्त सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया था। 1000 रुपये का नोट उस समय सबसे बड़ी करेंसी थी जिसकी जगह 2000 रुपये के नोट ने ली थी। हालांकि, RBI ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई भी बंद कर दी थी। इसके साथ ही मई 2023 में इसे चलन से बाहर कर दिया गया था। आपको बता दें कि वर्तमान समय में 500 रुपये का नोट सबसे बड़ी करेंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें