बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 11 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 11 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 9 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 9 घंटे पहले

यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने की मुहिम तेज, प्रदेश में पीएम मित्र पार्क योजना का हुआ शुभारंभ

Blog Image

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। अब विदेशों में भी भारतीय कपड़ों की लोकप्रियता में इजाफा होने जा रहा है। सरकार के प्रयासों से यूपी में भी अब पीएम मित्र (PM-MITRA) पार्क का शुभारंभ हो गया है। इससे पहले मार्च 2023 में तमिलनाडु और कर्नाटक में भी इस पार्क का शुभारंभ किया गया था। सरकार के इस मेगा इंटीग्रेटिड टेक्सटाइल पार्क से कपड़े की मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट का काम अब एक ही जगह से किया जा सकेगा। दरअसल, देश के सात राज्यों में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और कपड़ा क्षेत्र में निवेश भी बढ़ेगा।

यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने की मुहिम तेज
उत्तर प्रदेश में कपड़ा उद्योग सालों से चला आ रहा है। इसी क्रम में अब यूपी को टेक्सटाइल इंडस्ट्री ग्लोबल हब बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे देश के टेक्सटाइल सेक्टर को और मजबूती मिलेगी। पीएम मित्र योजना के तहत अब लखनऊ और हरदोई में इसका शुभारंभ होने जा रहा है। एक हज़ार एकड़ से ज्यादा ज़मीन में फैले इस टेक्सटाइल पार्क से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलगी तो वहीँ रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे। सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हथकरघा और वस्त्र उद्योग विभाग ने 7500 करोड़ निवेश के साथ 5 साल में 5 करोड़ रोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।  

टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क बनाने की योजना
पीएम मित्र पार्क के साथ ही भाजपा सरकार दुनिया भर में रेडीमेड गारमेंट के उत्पादन के लिए अपनी पहचान बना चुके नोएडा में अपैरल पार्क भी बनाएगी। अपैरल पार्क में रेडीमेड गारमेंट की लगभग 115 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य है। इसके लिए करीब तीन हजार करोड़ का निवेश आएगा। यूपी सरकार की योजना पांच टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क बनाने की भी है, जिसे पीपीपी (Public Private Partnership) मॉडल पर बनाया जाएगा। आने वाले कुछ महीनों में इसके लिए जमीन चिन्हित कर टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें