बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

प्रदेश में 2640 मेगावाट तक बढ़ेगा बिजली उत्पादन

Blog Image

गर्मी में बिजली की भारी मांग के चलते प्रदेशवासियों को बिजली संकट से बचाने के लिए बिजली विभाग उत्पादन बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार की कोशिश है कि दिसंबर तक 2640 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ा दिया जाए। इसके लिए ओबरा जवाहरपुर और पनकी तापीय परियोजनाओं के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है जिसके मुताबिक मांग 26 हजार मेगावाट के ऊपर पहुंच रही है। मांग के मुताबिक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए खुद परियोजना स्थल पर बैठक कर रहे हैं।

ओबरा,जवाहरपुर पनकी में शुरू होगा उत्पादन-

देवराज के मुताबिक ओबरा तापी परियोजना की 660 मेगावाट की एक यूनिट से छूमंतर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। 1500 करोड़ रुपए की जवाहरपुर तापीय परियोजना की निर्माणाधीन 660 मेगावाट की एक यूनिट से जून के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। 1500 करोड़  रुपये की जवाहरपुर तापीय परियोजना की 660 मेंगावाट की निर्माणाधीन परियोजना से 15 जुलाई से उत्पादन शुरू हो जाएगा। जबकि दूसरी से भी वर्ष के अंत तक उत्पादन होने लगेगा। काम में ढिलाई न बरती गई होती तो 1 जून की बजाय उत्पादन अप्रैल में ही शुरू हो जाता।
देवराज शर्मा ने बताया कि कानपुर की पनकी तापी परियोजना की 660 मेगावाट की निर्माणाधीन यूनिट के काम को भी तेजी से पूरा कर दिसंबर तक, उससे भी उत्पादन शुरू हो जाएगा। पहले इससे जून से बिजली का उत्पादन जुलाई में ही शुरू होने का लक्ष्य तय किया गया था। अध्यक्ष ने बताया कि कार्यों की नियमित करने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

 

अन्य ख़बरें