बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

PM मोदी देंगे वाराणसी को सौगात, काशी में शुरू होगा यूपी का दूसरा CIPET

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। मोदी का ये दौरा 7 जुलाई को होगा। पीएम काशी सहित पूर्वांचल की जनता को कई विकास परक योजनाओं की सौगात देंगे। मोदी अपने इस दौरे पर यूपी के दूसरे और पूर्वांचल के पहले सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी यानी (CIPET) का  लोकार्पण करेंगे। सिपेट न सिर्फ कंपनियों को स्किल्ड मैनवापर देगा बल्कि पूर्वांचल के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिलाने में मददगार साबित होगा। पढ़ाई और प्रशिक्षण के बाद लगभग 85 फीसदी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। आपको बता दे कि 40.10 करोड़ की लागत से करीब 10 एकड़ में सिपेट का निर्माण हुआ है। 

पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास-

वाराणसी के करसड़ा में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी यानी (CIPET) का शिलान्यास पीएम मोदी ने 15 जुलाई 2021 को किया था। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने केंद्र सरकार को 10 एकड़ भूमि निशुल्क दी थी। सिपेट के निर्माण में केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार दोनों का सहयोग है। इस इंस्टीट्यूट के शुरू होने से पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं को शैक्षणिक और रोजगार देने वाले कौशल का प्रशिक्षण मिलेगा। प्लास्टिक व पॉलिमर से संबंधित उद्योगों को कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किए गए पाठ्यक्रम से हर साल 2000 बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही लांग टर्म कोर्स द्वारा प्रति वर्ष 1000 छात्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें