बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

यमुना एक्सप्रेसवे किनारे प्लास्टिक पार्क बनाने की योजना

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार देश और दुनिया में प्लास्टिक प्रोडक्ट की मांग को देखते हुए यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 100 एकड़ में प्लास्टिक पार्क बनाने जा रही है। सरकार की राज्य में कई प्लास्टिक पार्क बनाने की योजना है। लेकिन सबसे पहले यमुना एक्सप्रेसवे औघोगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा। पार्क के लिए प्राधिकरण  के बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब नियोजन विभाग इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है। अगर यहां से मंजूरी मिलती है तो जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
 
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

प्लास्टिक पार्क (Plastic park) की अपनी खासियत होगी। इसमें प्लास्टिक प्रोडक्ट से जुड़े तमाम तरह के प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि 20 से अधिक निवेशकों ने पार्क में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। वही प्राधिकरण का दावा है कि इससे दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पार्क लगभग 100 एकड़ में फैला होगा और इसमें सैकड़ों प्लास्टिक यूनिट्स लगाए जाएंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें