बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 2 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट एक घंटा पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा एक घंटा पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 59 मिनट पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 41 मिनट पहले

अब शहरों के साथ गांव तक बनेगी वर्ल्ड क्लास सड़के, जितिन प्रसाद ने बाराबंकी को दी 100 करोड़ की सौगात

Blog Image

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाराबंकी को 100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। मंत्री ने आज 100 करोड़ की एक दर्जन परियोजना का  शिलान्यास किया। इस मौके पर जितिन प्रसाद ने कहा कि अब शहरों के साथ गांव तक वर्ल्ड क्लास सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य को समय पर धरातल पर उतारा जाएगा। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

क्षेत्र में होंगे कई विकासकार्य-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। यहां उन्होंने 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें दरियाबाद में बनने वाला रेलवे उपरिगामी सेतु भी शामिल है। इस एक किलोमीटर  से अधिक लंबे उपरिगामी सेतु के निर्माण में करीब 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी के साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से निर्मित 20 करोड़ की सड़कों का भी लोकार्पण किया गया। इसके अलावा करीब 10 करोड़ के अन्य कार्यों का शिलान्यास किया गया। 

सरकार पर जनता का भरपूर विश्वास- 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के साथ ही सांसद 
एवं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता की उपस्थिति हुई। जितिन प्रसाद ने कहा कि उपस्थित जनता ने इस बात पर मुहर लगाई है कि डबल इंजन सरकार में बाराबंकी में हुई उन्नति और सर्वस्पर्शी विकास पर जनता का भरपूर विश्वास एवं आशीर्वाद है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें