बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 18 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 18 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 18 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 18 घंटे पहले

अब शहरों के साथ गांव तक बनेगी वर्ल्ड क्लास सड़के, जितिन प्रसाद ने बाराबंकी को दी 100 करोड़ की सौगात

Blog Image

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाराबंकी को 100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। मंत्री ने आज 100 करोड़ की एक दर्जन परियोजना का  शिलान्यास किया। इस मौके पर जितिन प्रसाद ने कहा कि अब शहरों के साथ गांव तक वर्ल्ड क्लास सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य को समय पर धरातल पर उतारा जाएगा। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

क्षेत्र में होंगे कई विकासकार्य-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। यहां उन्होंने 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें दरियाबाद में बनने वाला रेलवे उपरिगामी सेतु भी शामिल है। इस एक किलोमीटर  से अधिक लंबे उपरिगामी सेतु के निर्माण में करीब 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी के साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से निर्मित 20 करोड़ की सड़कों का भी लोकार्पण किया गया। इसके अलावा करीब 10 करोड़ के अन्य कार्यों का शिलान्यास किया गया। 

सरकार पर जनता का भरपूर विश्वास- 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के साथ ही सांसद 
एवं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता की उपस्थिति हुई। जितिन प्रसाद ने कहा कि उपस्थित जनता ने इस बात पर मुहर लगाई है कि डबल इंजन सरकार में बाराबंकी में हुई उन्नति और सर्वस्पर्शी विकास पर जनता का भरपूर विश्वास एवं आशीर्वाद है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें