बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

अब सोलर एनर्जी से जगमाएंगे यूपी के स्कूल, योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

Blog Image

अब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को बिजली न होने पर गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। यूपी के स्कूल अब सोलर ऊर्जा से रोशन होने जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक खास योजना लाए हैं। बताया जा रहा है कि बढ़ती सौर ऊर्जा की जरूरत को देख उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ये योजना लाई जा रही है। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीएम योगी ने कहा कि स्कूलों में सौर ऊर्जा के उपयोग में लाए जाने से बच्चों में जागरूकता आएगी। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 गीगावाट  ग्रीन एनर्जी के प्रयोग में लाए जाने के सपने को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए एएमयू साइन किया गया है। क्या है योजना और पहले कहां लागू की जाएगी आपको बताते हैं।

रायबरेली के 200 से ज्यादा स्कूल होंगे रोशन-

यह एमओयू इंडियन ऑयल, गेल इंडिया और यूपी नेडा के बीच हुआ है। इससे रायबरेली के सभी माध्यमिक स्कूलों को सौर ऊर्जा की रोशनी मिलेगी। योजना के पहले चरण में रायबरेली के 200 के करीब माध्यमिक स्कूलों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि रायबरेली के सभी माध्यमिक स्कूलों में सोलर प्लान्ट्स  का इंस्टालेशन हो जाने के बाद लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, लखीमपुर, हरदोई और प्रतापगढ़ के सभी माध्यमिक स्कूलों को सौर-ऊर्जा से जगमगाया जाएगा। सौर ऊर्जा (solar energy) पर्यावरण के लिए अनुकूल है इसीलिए इसको ग्रीन एनर्जी कहा जाता है।

सौर ऊर्जा है एक बेहतरीन विकल्प-

लगातार ईंधन की खपत बढ़ने और बिजली की मांग बढ़ने से अब सौर ऊर्जा की जरूरत भी बढ़ती जा रही है और ये एक बेहतरीन बिकल्प के तौर पर सामने आ रही है। सोलर प्लेट से हमें ग्रीन एनर्जी प्राप्त होती है जिसका कोई दुष्परिणाम नहीं है। इससे हमारे पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं पहुंचती। इस योजना के लागू होने के बाद स्कूली छात्रों में जहां जागरूकता आएगी वहीं देश के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान मिलेगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें